Latest Updates

header ads

Pronoun (सर्वनाम ) क्या है ? | What is Pronoun in Hindi?

Pronoun (सर्वनाम ) सर्वनाम का प्रयोग संज्ञा की जगह पर किया जाता है। नीचे दिये गये दो उदाहरणो की मदद से समझते है। 
Ram is a good boy. राम मेरा दोस्त है।
He is my friend. वह मेरा दोस्त है।
वाक्य में राम एक संज्ञा है और HE एक सर्वनाम है। जो की (RAM ) संज्ञा के जगह पर ( HE ) सर्वनाम का यूज़ किया गया है।
Types
Subjective
Pronoun
Objective
Pronoun
Possessive
Pronoun
Reflexive
Pronoun
यह SUBJECT में प्रयोग किया जाता हैयह OBJECT में प्रयोग किया जाता हैइस तरह के सर्वनाम का प्रयोग यह बताने के लिए किया जाता है कि यह किसका है मेरा तुम्हारा उसका उनका या फिर किसी और काइस सर्वनाम का प्रयोग कब किया जाता है जब सब्जेक्ट खुद के बारे में बताता हो
I
मै
Me
मुझे या मेरे
My
मेरा
Mine 
मेरा
Myself
मै खुद
He
वह / वो
( एक पुरुष )
Him
उसे,उसको,उनको 
( एक पुरुष के लिए )
His
उसका( एक पुरुष )
His
उसका
( एक पुरुष )
Himself
वो खुद
( एक पुरुष )
She
वह / वो
( एक स्त्री )
Her
उसे,उसको,उनको 
( एक स्त्री )
Her
उसका
( एक स्त्री )
Hers
उसका
( एक स्त्री )
Herself
वो खुद 
( एक स्त्री )
You
आप / तुम 
एक ब्यक्ति या एक से ज्यादा ब्यक्ति हो सकते है
You
तुम्हे / तुम्हारे /आपको / आपके 
एक ब्यक्ति या एक से ज्यादा ब्यक्ति हो सकते है

Your
तुम्हारा / आपका 
एक ब्यक्ति या एक से ज्यादा ब्यक्ति हो सकते है
 Yours
तुम्हारा / आपका 
एक ब्यक्ति या एक से ज्यादा ब्यक्ति हो सकते है
 Yourself/ 
Yourselves
तुम / आपखुद 
एक ब्यक्ति या एक से ज्यादा ब्यक्ति हो सकते है
They
वो / वे 
एक से जय्दा ब्यक्ति 
Them
उनके
एक से जय्दा ब्यक्ति
Their
उनका 
एक से जय्दा ब्यक्ति
Theirs
उनका 
एक से जय्दा ब्यक्ति
 Themselves
वो खुद / वे खुद 
एक से जय्दा ब्यक्ति 

We
हम 
एक से जय्दा ब्यक्ति
Us
हमारे 
एक से जय्दा ब्यक्ति
Our
हमारा 
एक से जय्दा ब्यक्ति
Ours
हमारा 
एक से जय्दा ब्यक्ति
Ourselves
हमखुद 
एक से जय्दा ब्यक्ति






My और Mine दोनों का मतलब मेरा है पर अगर वाक्य में मेरा अकेले आए तो Mine का प्रयोग करते हैं और अगर मेरा के साथ कुछ और जुड़ा हुआ हो जैसे मेरा भाई मेरे दोस्त आदि तो My का प्रयोग करेंगे। बिल्कुल इसी तरह Your और Yours दोनों का मतलब तुम्हारा है पर अगर वाक्य में तुम्हारा अकेले आए तो Yours का प्रयोग करते हैं और अगर तुम्हारा के साथ कुछ और जुड़ा हुआ हो जैसे तुम्हारा भाई तुम्हारा दोस्त आदि तो तुम्हारा के लिए Your का प्रयोग करते हैं
तुम मेरे भाई हो You are my brother. 
तुम मेरे हो You are mine.
यह मेरी किताब है This is my book.
यह किताब मेरी है This book is mine.
वे पागल है They are crazy 
पापा ने मुझे डाटा। Dad Scolded Me.
राम मेरा छोटा भाई है। Ram is my younger brother.
मेरा दिल रो रहा था My heart was crying.
मै रव खुद करूँगा। I will do the self myself.
आप ये खुद करिये। You do this yourself.