Latest Updates

header ads

Noun किसे कहते है और Noun कितने प्रकार के होते है

Proper Noun ( ब्यक्ति वाचक संज्ञा ) व्यक्तिवाचक संज्ञा किसी भी प्राणी, जगह या वस्तु का नाम होता है। 
Ram (किसी प्राणी का नाम है) 
Tuffy (किसी प्राणी का नाम है) 
Delhi (किसी जगह का नाम है) 
Renold Pen (किसी वस्तु का नाम है) 
Usha Fan (किसी वस्तु का नाम है) 
Common Noun (जातिवाचक संज्ञा ) जातिवाचक संज्ञा किसी भी प्राणी, जगह या वस्तु की जाति के बारे में बताता है। 
चलिए समझे।

  • माना आपके सामने दो लैपटॉप रखे हुए है । एक है लेनोवो लैपटॉप आरै दूसरा है डैल लैपटॉप ।
  • दोनो मे क्या समानता है दोनो लैपटॉप है । इसलिए “लैपटॉप“ एक Common Noun है। इन दोनों की जाती लैपटॉप है।
  • माना आपके सामने दो लड़कियाँ है । एक है रेखा आरै दूसरी है नेहा । दोनो मे क्या समानता है दोनो लड़की है । इसलिए “लड़की“ एक Common Noun है। इन दोनों की जाती लड़की है।
  • माना आपके सामने कुछ राज्य है । एक है दिल्ली दूसरा है पंजाब आरै तीसरा बिहार । इनमे क्या समानता है इनमे राज्य सामान्यता है । इसलिए “राज्य “ एक Common Noun है। इन सभी की जाती राज्य है।
Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा) समूहवाचक संज्ञा प्राणियो के, जगहो के या वस्तुओ के समूह को दर्शाता है।
  • People( लोग ) - कई लोगो का समूह
  • Crowd( भीड़ ) - कई लोगो का समूह
  • Batch( बैच ) - कई छात्रों का समूह
  • Team( टीम ) - कई खिलाड़ियों का समूह
  • Bunch( गुच्छा ) - चाभियों का गुच्छा
  • Family( फैमिली ) - परिवार
कुछ और उदहारण :- Army, Class, Committee, Council, Department, Society, Majority, Minority, Audience, Jury, Company, Corporation, etc.
Material Noun (पदार्थवाचक संज्ञा ) पदार्थवाचक संज्ञा किसी भी पदार्थ का नाम होता है। 
सोना (Gold), चाँदी (Silver), तांबा (Copper), ग्लास (Glass), लकड़ी (Wood), पत्थर (Stone) etc
Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा ) भाववाचक संज्ञा वो होती है जिसे हम छू या देख नहीं सकते, सिर्फ महसूस किया जा सकता है।
ईमानदार (Honesty), प्यार (Love), चोर (Theft), घृणा (Hate), समय (Time), सोच (Thinking), भावनाएँ (Feelings), उम्मीद (Expectation) etc.

Noun के प्रकार - गिनती के आधार पर Noun दो प्रकार के होते हैं. ( अधिक जानकारी के यहाँ क्लिक करे )

आपके मन में शायद एक सवाल आए कि Love तो एक क्रिया है फिर यह भाव वाचक संज्ञा कैसे हैं कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो क्रिया और संज्ञा दोनों के लिए प्रयोग किए जाते हैं Love के दो मतलब हैं एक है प्यार और दूसरा है प्यार करना पहला वाला Abstract Noun ( भाववाचक संज्ञा ) है तो दूसरा वाला क्रिया है क्योंकि दूसरे वाले में करना का प्रयोग किया गया है जिससे यह पता लगता है कि किसी काम को करने की बात हो रही है प्यार करना एक काम यानी क्रिया है
Love is life. प्यार जिंदगी है यहाँ पर Love एक Abstract Noun ( भाववाचक संज्ञा ) है।
I love you. मै तुमसे प्यार करताहूँ। यहाँ पर Love एक क्रिया है।

Noun: Two types
Countable Noun
गणनीय संज्ञा

जिन्हे गिना जा सके
Example: pen, boy, book, hair, Star, girl, man, cow, city, paper, etc.
Uncountable Noun
अगणनीय संज्ञा

जिन्हे गिना न जा सके
Example: milk, sugar, honesty, Delhi, love, hate, etc.

The Noun: Always ending with " S "
कुछ ऐसे NOUN भी होते हैं जिनके अंत में हमेशा S लगता है पर यह बहुवचन नहीं होते।
  • Scissors (सीज़र्स) कैंची
  • Trousers (ट्राऊज़र्स) पैंट
  • Binoculars (बाइनोकुलर्स) दूरबीन
  • Spectacles (स्पैक्टेकल्स) चश्मा
  • Mathematics (मैथेमैटिक्स) गणित