Latest Updates

header ads

Article in Hindi - A an the का use

ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता है कि A ,An ,The आर्टिकल का प्रयोग कब कहां और कैसे किया जाता है या अधिकतर लोग कंफ्यूज कहते हैं कि कहां पर A ,An ,The का प्रयोग किया जाए । आपको आज हम इसी बारे में बता रहे हैं कि आप किस तरह के सेंटेंस में किस तरह के वाक्य में कब कहां और क्यों आर्टिकल A ,An ,The का प्रयोग किया जाता है । अगर आपको अंग्रेजी का सही ज्ञान रखना है तो उसमें आर्टिकल का एक महत्वपूर्ण अंग होता है अंग्रेजी ग्रामर में आर्टिकल का एक अपना स्थान है 

Article in Hindi

Article दो प्रकार के होते हैं
  • Definite Article
  • Indefinite Article

Indefinite Article : A, An को Indefinite आर्टिकल कहते हैं क्योंकि इसका प्रयोग Singular Noun के अनिश्चित व्यक्ति वस्तु या स्थान से पहले किया जाता है ।  जिस सबद से पहले A,An का प्रयोग होता है यदि उस शब्द के उच्चारण की First Sound Of Pronunciation यदि Vowel हो तो An का प्रयोग यदि Consonant Sound हो तो A का प्रयोग होगा । 

“An”  Vowel Sound स्वर की ध्वनि अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः
“A”  Consonant sound व्यंजन की ध्वनि क, ख, ग, घ,च ,छ ,ज,ट , ठ इत्यादि. ( क से ज्ञ तक )

Singular Countable Noun से पहले A, An का प्रयोग का प्रयोग किया जाता है यहां Countable का अर्थ है जिसकी गिनती की जा सके।  अंग्रेजी भाषा में कुछ शब्दों का Vowel Sound होता है पर उनका पहला अक्षर Consonant से होता है जैसे M,N,F,X,S,L,H उदाहरण से समझते हैं इन सारे शब्दों का पहला अक्षर Consonant है पर इनका उच्चारण Vowelसे शुरू होता है इसलिए यहां आर्टिकल एन का प्रयोग होगा

MLA, MP, x-ray, NCC, LLB, SDO, FIR, Hour, Honest
( एमएलए , एमपी , एक्सरे , एनसीसी ,एलएलबी , एसडीओ ,एफ आई आर , ऑवर ऑनेस्ट ) 

Example: A, An
  • This is a chair
  • Sita sings a song 
  • A University 
  • A EWE 
  • An Honest
  • An Umbrella
  • An MLM
  • An M.A
  • An LLB
  • A Boy
  • A Ram
  • A Cow


Definite Article: The को Definite आर्टिकल कहते हैं क्योंकि इसका प्रयोग Singular Noun के निश्चित व्यक्ति वस्तु या स्थान से पहले किया जाता है 
  • इसका उपयोग नाम से पहले किया जाता है जो निश्चित है विशेष है या जिसकी चर्चा पूर्व में की जा चुकी है 
  • धार्मिक नाम ,इतिहास की घटनाएं, राजनीतिक दल , नदी , प्राकृतिक नाम , व्यक्ति के पद के नाम के पूर्व , राष्ट्रीयता के पूर्व , जॉब या प्रोफेशन से पहले , के या किसी प्रकार के विशेष नाम से पहले The का प्रयोग होता है
  • The का प्रयोग किसी देश के नाम के साथ नहीं होता है पर उस देश के नाम के साथ इसका प्रयोग होता है जिस देश का नाम छोटे-छोटे कई सारे देश को मिलकर एक नाम होता है जैसे The USA , The Uk 
  • जब हम जिस शब्द से पहले The का प्रयोग करते हैं उस शब्द का उच्चारण Vowle से होता है तब हम The का प्रनंसीएशन दी करते हैं 
  • जब हम जिस शब्द से पहले The का प्रयोग करते हैं उस शब्द का उच्चारण Consonante से होता है तब हम The का प्रनंसीएशन द करते हैं 
Example: The
  • The Ganga 
  • The Sun
  • The River
  • The MLM
  • The Politics
  • The Hindustan Times
  • The Bjp
  • The Moon
  • The Gandhi
  • The History
  • The Ramayan
  • The Mahabharat
  • The Singer
  • The Teacher
  • The Book
  • The Hindu
  • The Poor
  • The Rich
  • The Sky